उच्च प्राथमिक शिक्षक रश्मि मिश्रा और श्याम प्रकाश मौर्या को मिला ए. पी. जे. अब्दुल कलाम मेंटर अवार्ड

प्रतापगढ़: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डा. विनोद शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) की तरफ से होने वाले इस आयोजन में उत्तर प्रदेश से 28 मेधावी चुने गए थे । इस वर्ष का मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान था। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए जनपद की बाल विज्ञानी श्रेया सिंह और श्रेष्ठा सिंह ने अपने सदस्य श्वेता सिंह और अर्पिता सरोज के साथ आनलाइन हुए आयोजन में अपना शोधपत्र पढ़कर देश को प्रतिभा दिखाई। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के कर्यक्रम समन्वयक नवनीत शुक्ल ने बताया कि श्रेया सिंह प्राथमिक विद्यालय मल्ल्हूपुर और श्रेष्ठा सिंह प्राथमिक विद्यालय मरुआन की छात्रा है उन्होंने अपने मर्गदर्शक शिक्षक रश्मि मिश्रा और श्याम प्रकाश मौर्या के नेतृत्व में बनाए गए प्रोजेक्ट पर कार्य किया जिसके लिये राज्य आयोजन समिति द्वरा दोनो शिक्षको को विज्ञान दिवस के अवसर पर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम मेंटर अवार्ड से सम्मनित किया गया है।